Hyderabad News: गंजे सिर पर बाल उगाने का दिया झांसा, उमड़ गई भारी भीड़
हैदराबाद: आजकल बालों की समस्या अधिकांश लोगों में देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर कोई कह देता है कि उसके पास झड़ते बाल को रोकने का उपाय है या फिर गंजे सिर पर बाल लाने की दवा है, तो लोग उसके यहां लाइन लगा लेते हैं. ऐसे ही एक मामला हैदराबाद में सामने आई, जहां एक नाई ने कहा उसके पास गंजे सिर पर बाल उगाने का लोशन है. फिर क्या था वहां लोगों की भीड़ पहूंच गई. भीड़ इतनी की नाई को भागना पड़ा.
क्या है पूरा मामला
हैदराबाद शहर की एक विडियो ने सोशल मीडिया पर जम के बवाल काटा है. शहर के चंदूलाल बिरादरी में दिल्ली से आए एक नाई वकील सलमानी ने दावा किया कि उसके पास एक ऐसा लोशन है, जिसे बालों में लगाने से गंजे सिर पर भी बाल आ जाएंगे. फिर क्या था अच्छी खासी भीड़ सैलून के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हो गई. सभी लोग अपनी बारी का इंतजार करने लगे.
क्या था दावा
फतेह दरवाज़ा रोड़ पर बिगबॉस सैलून में काम करने वाले वकील सलमानी ने पहले लोगों के सिर मुंडवाए फिर ब्रश से उनके सिर पर सफेद लोशन लगाया. उसके बाद ग्राहकों से कहा कि लगातार तीन दिन तक न साबुन न शैम्पू और न ही हेयर ऑयल लगाना, ताकी दवा का असर ठीक से हो सके.
सलमानी ने पहले सोशल मीडिया के ज़रिए अपना प्रचार किया. जिसके बाद शहर के साथ साथ दूर दराज से भी आए लोगों की भीड़ उनकी दूकान के सामने लाइन लगाएं खड़ी हो गईं. स्थानीय निवासी ने बताया कि क़रीब 500 से ज्यादा लोग दूकान पर आ गए. फिर कुछ लोगों को सिर में समस्या हुई और वो अस्पताल पहूंच गए. जिसके बाद सलमानी अपनी दूकान बंद करके गायब है. अभी भी लोग यहां आ रहे हैं.