google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

पन्ना : प्रकृति संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन

मकरी ( अजयगढ़), (जयराज पटेल), जलवायु परिवर्तन की समस्या के निदान एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित संस्था” जीवन सुधा शिक्षा, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण फाउंडेशन ” द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2025 को ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकरी ,जिला- पन्ना (मध्य प्रदेश) में प्रकृति संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया |

इस महत्वपूर्ण आयोजन में “जीवन सुधा फाउंडेशन “की टीम द्वारा बच्चों को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया | विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संचालक श्री विजयपाल सिंह जी ने टीम के सदस्यों का परिचय कराते हुए, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों से टीम के सदस्यों द्वारा दी गई प्रेरणा को आत्मसात कर तदनुसार कार्य करते हुए, पर्यावरण व प्रकृति को बचाने में अपना अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया | संस्था के संस्थापक एवं मुख्य मार्गदर्शक” श्री श्रीराम सिंह लोध जी” ने बच्चों से जल की उत्पत्ति के बारे में प्रश्न किया एवं जल चक्र के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने जलवायु के संतुलन के लिए बच्चों से अपने-अपने घरों में कम से कम एक पेड़ लगाने की शपथ दिलवाई |

सिंचाई विभाग से पूर्व इंजीनियर श्री बी.एल.राजपूत जी ने संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया एवं बच्चों से इस दिशा में स्वयं प्रयास करने का आह्वान किया | संस्था के कृषि विशेषज्ञ श्री हनुमान दास राजपूत जी ने प्रकृति व भगवान के बीच संबंध की विस्तार पूर्वक व्याख्या की | संस्था के सदस्य एवं पूर्व फौजी श्री राज ललन सिंह जी ने राजस्थान प्रदेश का उदाहरण देकर वृक्षों व वर्षा के बीच संबंध का विस्तार से वर्णन किया | संस्था के सदस्य समाजसेवी श्री रामस्वरूप सिंह , अतिथि शिक्षक श्री सौरभ त्रिवेदी एवं,अतिथि शिक्षक श्री नरेंद्र सिंह जी ने प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड़ लगाने, उनका संरक्षण करने एवं जल की प्रत्येक बूंद बचाने का आग्रह सभी से किया |

कार्यक्रम के अंत में जीवन सुधा फाउंडेशन संस्था द्वारा लाये गए कदंब, अशोक तथा गोल्ड मोहर के वृक्षों का बच्चों के द्वारा रोपण कराकर आगत पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का उपहार देने का प्रयास किया | इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्रीमती खुशबू मिश्रा ,सर्वश्री लखन लाल कोरी ,रामपाल सिंह , मुन्नीलाल राजपूत, नत्थू प्रसाद यादव ,सनत कुमार पटेल एवं राकेश प्रजापति उपस्थित रहे | संस्था के मुख्य मार्गदर्शक श्री श्रीराम सिंह लोध जी ने विश्व के सबसे महत्वपूर्ण विषय पर गोष्टी के आयोजन के लिए माननीय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया |

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *