News

सुलतानपुर : हमलावरों ने दिव्यांग को मारी गोली

Share News
8 / 100

सुलतानपुर में चांदा कोतवाली क्षेत्र के राजवाड़े रामपुर फ्लाईओवर के पास हमलावरों ने दिव्यांग को गोली मार दी। घायल अवस्था में घायल दिव्यांग को सीएचसी लाया गया है। जहां पुलिस पहुंचकर पड़ताल कर रही है। हैरत इस बात पर है सरेशाम ये घटना तब हुई जब एसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस हर थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।

अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना अंतर्गत बन गांव निवासी सत्य नारायण गौड़ (27) पुत्र हौसिला प्रसाद दिव्यांग हैं। वे आज अपने क्षेत्र के जय प्रकाश, राम जन्म, अखिलेश और भीम सेन उसे लेकर चांदा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिकअप गाड़ी दिलाने लेकर आए थे। पीड़ित सत्य नारायण ने जय प्रकाश को पिकअप गाड़ी के लिए पैसे दे रखे थे। सत्य नारायण ने बताया कि हमें गाड़ी दिखाया जो अच्छी नहीं लगी। तो हमने गाड़ी लेने से इनकार कर दिया और जय प्रकाश से अपना पैसा लौटाने को कहा।

आरोप है कि इसी बीच बात बढ़ गई। तभी जय प्रकाश ने हमारा हाथ पकड़ा और राम जन्म ने गोली मार दी। ये सभी हमारे गांव के ही रहने वाले हैं। इधर गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम और चांदा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाकर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *