Parliament Session LIVE: वक्फ बोर्ड से जुड़े दोनों बिल ‘जेपीसी’ के हवाले, विपक्ष ने गिनाई थी कई खामियां
Parliament Session LIVE: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दो अहम विधेयकों को पेश कर दिया है. वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. इसके बाद रिजिजू ने बताया कि सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया है.
बता दें कि लोकसभा में आज 3 महत्वपूर्ण बिल पेश किए गए हैं. वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल 2024 जिस पर करीब 2 घंटे चर्चा हुई, इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों सांसदों ने अपना अपना तर्क रखा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरिन रिजिजू ने सरकार का मत सदन के सामने रखा. उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल 2024 को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया गया है. मुस्लिम वक्फ रिपील बिल 2024 लोकसभा में पेश किया गया है. कुछ देर बाद फिर उन्होंने बताया कि मुस्लिम वक्फ रिपील बिल 2024 भी वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया गया है. जबकि भारतीय वायुयान विधेयक 2024 जिसे कुछ दिन पहले पेश किया गया था उसको पारित कराने के लिए फिलहाल सदन में चर्चा चल रही है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक, जिसका उद्देश्य वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन करना और वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलना है, गुरुवार को संसद में पेश किया जाएगा. यह महत्वपूर्ण विधायी कदम चल रहे मानसून सत्र का हिस्सा है. एक बैठक के दौरान, कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने तर्क दिया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को सीधे पेश नहीं किया जाना चाहिए. इसके बजाय, उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे गहन जांच और परामर्श के लिए संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए.
कांग्रेस और सहयोगी दल वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन विधेयक का विरोध करेंगे, इसे स्थायी समिति को भेजना चाहते हैं. कांग्रेस के लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने भी विधेयक का विरोध करने के लिए नोटिस दिया। समाजवादी पार्टी भी संसद में वक्फ विधेयक का विरोध करेगी. विशेष रूप से, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने के लिए गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करने वाली है। विधेयक का उद्देश्य राज्य वक्फ बोर्डों की शक्तियों, वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण और सर्वेक्षण तथा अतिक्रमणों को हटाने से संबंधित “प्रभावी ढंग से मुद्दों का समाधान” करना है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कांग्रेस सांसद के सुरेश जो लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं, ने कहा कि विपक्ष इस विधेयक के पक्ष में नहीं है.
लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस सदन के पास ये संशोधन करने की क्षमता नहीं है. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का विरोध करते हुए. ओवैसी ने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि यह न्यायिक स्वतंत्रता, शक्तियों के दमन के सिद्धांत का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि संपत्ति का वक्फ प्रबंधन मुसलमानों के लिए एक आवश्यक धार्मिक प्रथा है और इसे कानूनी मान्यता देने से इनकार करके सरकार ने मुसलमानों को अपनी वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करने के तरीके को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने की कोशिश की है. ओवैसी ने सरकार से कहा कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं और यह विधेयक इसका सबूत है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू – सच्चर कमेटी के बारे में हम सभी को मालूम है. कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वक्फ बोर्ड की जितनी भी प्रॉपर्टी से उससे सिर्फ 163 करोड़ ही आमदनी होती है. अगर सही से मैनेज किया गया होता तो इससे 12 हजार करोड़ रुपये सालाना इकट्ठा हुए थे. ये बातें पुराने समय की है, आज ये और भी ज्यादा होगा. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया कि बोर्ड में महिला सदस्यों को भी जगह दी जाए. इसने कहा है कि महिलाओं और बच्चों को जगह दी जानी चाहिए. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इस बिल को लाया गया है.
Parliament Session LIVE: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दो अहम विधेयकों को पेश कर दिया है. वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. इसके बाद रिजिजू ने बताया कि सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया है. मुस्लिम वक्फ रिपील बिल 2024 भी वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेज दिया गया है.