News

पार्टी का गांव चलो अभियान वोट शेयर बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा : कैलाश चंद स्वामी

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी मिशन 2024 को लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समर्पित होकर एकजूट हो चुके है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवन सिंह बगड़ी के मुख्य आतिथ्य में पावटा पंचायत समिति के ग्राम भूरीभड़ाज में घाटी वाले बालाजी मंदिर में धोकर लगाकर गांव चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवन सिंह बगड़ी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत लाखों पार्टी कार्यकर्ता देश के सभी गांवों में मतदाताओं तक पहुंच कर आगामी लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन मांग रहे है। अभियान की अध्यक्षता कर रहे भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष एवं भूरी भड़ाज सरपंच कैलाश चंद स्वामी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अपनी टीमों के साथ समन्वय में पार्टी के अभियान के कार्यान्वयन की निगरानी एवं देखरेख का दायित्व सौंपा जा रहा है। अभियान के तहत कार्यकर्ता पार्टी की चुनावी रणनीति के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपनी-अपनी इकाइयों में डेरा डालेंगे तथा अपने प्रवास के दौरान कार्यकर्ता हर मतदाता के पास हर घर तक पहुंचेंगे।

स्वामी ने कहा कि पार्टी का गांव चलो अभियान वोट शेयर बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान लोकसभा चुनाव होने तक जारी रहेगा। इस दौरान जयपुर देहात उत्तर जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, एडवोकेट रामनिवास यादव, गौशाला अध्यक्ष पूरण मल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य लालचंद, बूथ अध्यक्ष कजोड़ मल, योगेश कुमार, सियाराम, राकेश कुमार, जयराम, कमल कसाना, महाराज दौलत दास, हनुमान दास, प्रभुदास, मोतीदास, धूनाराम गुर्जर, रामनिवास रावत, विजय स्वामी, राजेन्द्र सहित ज्योति स्वामी, सुमन स्वामी आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *