लखनऊ एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को गिराकर पीटा: हालात हुए बेकाबू
लखनऊ एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां कुछ पैसेंजर्स भिड़ गए और एक-दूसरे को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटने लगे। इस दौरान कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता की। उनका कैमरा छीनने की कोशिश की। इंडिगो की फ्लाइट लगातार चौथे दिन रद्द होने पर एयरपोर्ट पर करीब 1000 हजार यात्रियों भीड़ है।
शनिवार को कुल 22 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। एक फ्लाइट एअर इंडिया की भी कैंसिल हुई है। दूर-दूर से आए यात्री 4 दिन से लखनऊ के होटलों में ठहरे हुए हैं। आज फिर यात्रियों में आक्रोश दिखा। एक यात्री लखनऊ शादी में शामिल होने दिल्ली से आया है।
उसका लगेज इंडिगो प्रशासन ने रखवा दिया है। 3 दिन से अपने सामान का इंतजार कर रहा यात्री झल्ला उठा। उसने कहा- इंडिगो वाले सामने मिल जाएं तो झापड़ मार दूं। बिना अच्छे कपड़े के शादी में शामिल हो रहे हैं। आज किसी को 7 तो किसी को 8 दिसंबर के टिकट दिए गए हैं। दोपहर बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। कई यात्री अपने टिकट का रिफंड मांगने लगे जिससे उनकी गार्डों से बहस भी हो गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस परिचालन सामान्य करने का प्रयास कर रही है, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह से सुधरी नहीं है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति ऑनलाइन जांच लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

