पटना : गांधी मैदान में राहुल-तेजस्वी की यात्रा में धक्का-मुक्की, भीड़ बेकाबू
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के अवसर पर गांधी मैदान में भारी अव्यवस्था देखने को मिली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं के पहुंचने से पहले ही समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई. सुरक्षा घेरा तोड़कर कार्यकर्ता उस क्षेत्र में घुस गए, जहां नेताओं को पहुंचने की इजाजत थी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, गांधी मैदान में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास तक किसी भी आम कार्यकर्ता या समर्थक को जाने की अनुमति नहीं थी. इस क्षेत्र को खास तौर पर नेताओं और मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया था, लेकिन नेताओं के आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में लोग बैरिकेडिंग को पार कर वहां पहुंच गए. सुरक्षाकर्मियों के तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.
राहुल-तेजस्वी के लिए पुलिस करनी पड़ी मशक्कत
जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वहां पहुंचे, तो उन्हें सुरक्षा घेरे से बाहर निकालने में पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ का यह बेकाबू रवैया न सिर्फ आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अपने नेताओं को देखने के लिए समर्थकों में किस कदर उत्साह था.
इस घटना ने आयोजकों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. हालांकि, पार्टी के नेता स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं ताकि मार्च अपने निर्धारित रूट पर शुरू हो सके. यह मार्च ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है, लेकिन शुरुआत में ही हुई इस अव्यवस्था ने सुरक्षा मानकों और आयोजन प्रबंधन की खामियों को उजागर कर दिया है.