पावटा : श्रवणदास महाराज के सान्निध्य में अयोध्या से आई अक्षत, चित्र, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण हेतु अयोध्या से आए अक्षत, चित्र समेत अन्य सामग्री को बुधवार हनुमान मंदिर महंत श्रवणदास जी महाराज के सान्निध्य में नगर भ्रमण करवाया गया। जिला पार्षद एवं चेयरमैन शिवदान फागणा ने बताया की अयोध्या से आई अक्षत, चित्र व अन्य सामग्री का विधिवत पूजन करवाकर ठाकुर जी के जोड़ा समेत ग्रामवासियों समेत महिलाओं द्वारा 251 कलश व 101 ध्वज पताका से यात्रा का डीजे से नगर भ्रमण करवाया गया। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा हनुमान मंदिर से रवाना होकर पालड़ी ठाकुर जी मंदिर, बरवाड़ा ठाकुर जी मंदिर, रामसिंहपुरा ठाकुर जी मंदिर तक पहुंची। उसके बाद सामग्री को हनुमान मंदिर महंत श्रवणदास जी महाराज के सानिध्य में स्थापित किया गया। इस अवसर पर मुन्ना लाल व पवन शर्मा ने श्रीराम जन्मभूमि के संघर्ष काल पर प्रकाश डालते हुए आगामी 22 जनवरी को सभी मंदिरों में कार्यक्रम कर घरों में दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदीप सिंह शेखावत, सोहन लाल गुप्ता, ओमजी गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गोपाल मित्तल, किशोर सरपंच शंभू दयाल प्रजापत, महेश शर्मा, रमेश शर्मा, तेजपाल खारवाल समेत अन्य मौजूद रहे।