पावटा : पानी की टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों की पेयजल समस्या का नहीं हुआ समाधान
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा में पानी की टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व सदस्य सन्दीप सनवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि जयपुर ग्रामीण के पूर्व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जेजेएम योजना के तहत 127.45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे लेकिन पानी की टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। गांव में पाईप लाईन दबाने के बाद जो पानी के नल निकाले गये थे। वे नल टुटकर जमीन के लेवल हो गये है। गांव में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। यदि पानी की टंकी शुरू कर दी जाये तो ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में काफी राहत मिल सकती है।