पावटा : सेवानिवृत्त मेजर दौलत सिंह का भव्य स्वागत
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम धोब्यावाली स्थित भारतीय सेना में सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे मेजर दौलत सिंह का जवानपुरा बस स्टैंड पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा के नेतृत्व में लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया।
इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा। सेवानिवृत्त मेजर दौलत सिंह ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनतकश मेजर ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त मेजर विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। अब वो आने वाली युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दौरान संत शंकर दास , राधेश्याम सिंह, नरपत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता साधुराम मीणा, हर सहाय मीणा, श्रवण जाट, रमेश चंद्र पारीक, धूडाराम जाट, मंगल सिंह, अर्जुन यादव, छोटू सिंह, माल सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह तंवर, बिशन सिंह तंवर, मुकेश सिंह, उमराव सिंह, राम सिंह, महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीराम यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।