google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

पावटा : पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा शनिवार महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजातनगर पहुंची। यात्रा संयोजक दीपसिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर कहा हमें प्रकृति के प्रति भ्रष्टाचार एवं प्रदूषण को समाप्त करने का संकल्प लेना होगा।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि सहकारी समिति अध्यक्ष रामस्वरुप मीणा, कमलेश फामड़ा रहे एवं अध्यक्षता सुरेश चंद यादव ने की। मुख्य वक्ता शिक्षाविद जीएल यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रकृति पानी पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। डीआरडीओ में कार्यरत एवं समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने विद्यार्थियों को नशाखोरी से दूर रहकर योगाभ्यास करने की बात समझाई। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष स्वरूप मीणा एवं कमलेश फामड़ा एवं अध्यक्ष सुरेश यादव ने जहर की खेती बंद करवाने की शपथ दिलवाई। समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विकास शर्मा, दीपक योगी, रविंद्र सिंह राजपूत, देशराज मेहता, ज्योति यादव, कविता बाई, कमलेश वर्मा, राकेश शर्मा, कृष्ण कुमार जांगिड़, धर्मेंद्र कुमार, मनीष मीणा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *