पावटा : श्री क्यारी वाले हनुमान जी का मेला आयोजित, महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा के गूंजेड़ा धाम स्थित श्री क्यारी वाले हनुमान जी के मंगलवार विशाल मेले का आयोजन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में विभिन्न प्रकार की सजी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। मन्दिर महंत सत्यनारायण पाराशर द्वारा बालाजी की विशेष पूजा अर्चना की गई व मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया।
प्रात: महिलाओं द्वारा कस्बा के प्रमुख मार्गों से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने श्री क्यारी वाले हनुमान जी के धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान परम्परा अनुसार विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। मेले में कुश्ती दंगल देखने के लिये पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों व प्रदेश के कई हिस्सों से दर्शकों की भीड़ उमड़ी। लोगों में उत्साह इस कदर था कि पहलवानों का दमखम देखने के लिये दर्शक देर शाम तक कुश्ती दंगल में डटे रहे। वहीं मेले में योगाशन भी दिखाया गया। कुश्ती दंगल में गुरु राजकुमार अखाड़े की महिला पहलवान की कुश्ती चर्चा का विषय रही। वहीं रात्री में विशाल जागरण महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। गायक कलाकार अरमान योगी, मीनू जायसवाल, मनीष सैनी व सिरसा हरियाणा के मोहित सैनी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। श्री बालाजी नव युवक मण्डल द्वारा सभी गायक कलाकारों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।