पावटा : चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र तोड़कर चुराई नगदी, पुजारी को टूटे मिले ताले
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मैड कस्बे में मुख्य बस स्टैंड पर स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में रात को चोरों ने दानपात्र तोड़कर हजारों रुपए नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर पुजारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि उनको सुबह 4:00 बजे किसी ने फोन करके बताया कि मंदिर का गेट खुला हुआ है। पुजारी तुरंत मंदिर में आया और देखा तो मंदिर के ताले टूटे हुए पड़े थे। पुजारी ने तुरंत मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुलाबचंद खींची को फोन करके पुलिस चौकी में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर आवश्यक सबूत एकत्रित किए। मंदिर पुजारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मेड कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात कहीं ना कहीं पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाती है, क्योंकि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर मंदिर में चोरी होना गम्भिर विषय है। मौके पर पहुंचे मैड पुलिस चौकी से कंवर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।