Latest

पावटा : राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने के आदेश के बाद 5 हजार युवा मित्र बेरोजगार

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 2022 में लगाए गए राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने के आदेश के बाद 5 हजार युवा मित्र बेरोजगार हो गए। बुधवार को रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में भी युवाओं ने विरोध कर सरकार से युवा मित्रों को लगाए रखने की मांग की। साथ ही शहीद स्मारक जयपुर पर सांकेतिक धरना स्थल में सम्मिलित होने पहुंचे। पावटा ब्लॉक से रामस्वरूप वर्मा ने बताया की आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक भंवर लाल बैरवा ने विगत 25 दिसम्बर को आदेश जारी कर वर्ष 2021-22 से संचालित किये गये जा रहे राजीव गांधी युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त करने की बात कही। ऐसे में पावटा उपखंड क्षेत्र समेत कोटपूतली – बहरोड़ जिला के सैकड़ों युवा बेरोजगार हो गए एवं उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया।

जबकी युवा मित्र संपूर्ण प्रदेशभर में राजस्थान सरकार व भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे। अब बिजपी की नई सरकार ने आते ही उनको हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस कारण पूरे प्रदेश में 5 हजार युवा बेरोजगार हो जिनमें महिलाएं भी शामिल है। रामस्वरुप वर्मा ने कहा जैसे हम पहले राजस्थान सरकार में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगे थे। अब नई सरकार को भी नई योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम लिया जाना चाहिए। वर्मा ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को इस आदेश को वापस लेकर युवा मित्रों को पुन उनके कार्य पर लगाकर युवाओं का मान बढाना चाहिए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विकास यादव, महेंद्र यादव, सचिन मुहानिया, कृपाल वर्मा, मनोज मोहनपुरिया, अमित यादव, विनोद शर्मा, भारत सिंह, हरदान पोसवाल, ग्यारसीलाल बुनकर सहित सैकड़ों राजीव गांधी युवा मित्र शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *