google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अनाथ बालिका की शादी में पे टू पे फाउंडेशन का सहयोग

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम पंचायत कांसली में एक अनाथ बालिका की शादी में पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को 1100 रुपये का चैक व 2300 रुपये नगद राशी, 01 मिक्सी मशीन, 01 विद्युत स्त्री, 01 नॉन स्टीव तवा, 08 बेस, 01 सैडिंल जोड़ी, बर्तन और दुल्हन सामग्री का सहयोग प्रदान किया गया। संस्था के ग्रेट लीडर पावटा निवासी तेजपाल पहाडिवाल ने बताया कि पे टू पे सोशियल फाउंडेशन भारत सरकार नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है। बेटी बचाओं – पढ़ाओं मूहिम को सार्थक करते हुए पे टू पे सोशियल फाउंडेशन द्वारा समाज के प्रत्येक तबके की गरीब बालिकाओं के विवाह व पुत्री जन्मोत्सव पर सहायता कर उनकी मदद की जाती है। इस मौके पर एरीया कॉर्डिनेटर विकास कुमार, एरीया कॉर्डिनेटर उंगता देवी, एक्टीव लीडर मीना जाट, सुमन देवी, मंजु देवी मौजूद रही।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *