News

केमिस्टर एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित

Share News

धनबाद (राम दयाल गुप्ता), कोयला नगर के समुदियक भवन मे केमिस्टर एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आमसभा सह नव वर्ष मिलन समारोह को कार्यक्रम धनबाद के विधायक राज सिन्हा एंव इडिये मेडिकल एसोसिएशन झारखंड के के अध्यक्ष डाँ ए के सिंह धनबाद के कोषाध्यक्ष राकेश इदर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फार्मासिस्टस्नि के मूद्दे पर अपनी बातों को रखा कहा कि जितने दुकान है उतनी फार्मासिस्ट नहीं है इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए जिसमें हमारे दुकानदार भाइयों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी का सामना न करना पडे इस अवसर पर आँनलाइन फार्मसी के विरोध मे पोस्टर का आनवार उपस्थित अतिथियो ने किया जिसके संयोजक देवन तिवारी नए कार्य योजना के अतर्गत अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने जानकारी दी कि आने वाले समय मे जिले के तमाम दवा दुकानदारो का अपना एक आई कार्ड होगा और जल्दी हम लोग एक मेगा ब्लड डोनेशन कैप का भी आयोजन करने जा रहे है।
धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कतरास,निरशा ,गोविदपुर,
चिरकुडा ,पुटकी,बाधमारा,आदि क्षेत्रों से लगभग 600 की सदस्य उपस्थित थे अविष्कार डायग्नोसिस और डीसीडीए के तत्वावधान मे एक एबुलेंस का भी शुभारंभ होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *