शहरी शिविर में लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), सरकार के निर्देश पर ग्रामीण और शहरी सेवा का नगर निगम परिसर में शुक्रवार को तीसरा दिन हुआ इस दौरान पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया व इस शिविर में आम जनता को एक ही जगह सभी डिपार्टमेंट की सेवाएं मिल रही सरकारी डिपार्टमेंट के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओ को लेकर यहां पहुंच रहे हैं जिनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है व शुक्रवार को भी लाभान्वित लोगो को पट्टे भी जारी किया और शहरी सेवा शिवर 2025 में मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में स्वरोजगार उन्नयन हेतु दो आवेदकों को माननीय उप निदेशक क्षेत्रीय श्री सन्ना सिद्दीकी स्वायत्त शासन विभाग जयपुर माननीय नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास प्रभारी अधिकारी एन यू एल एम जिला मिशन प्रबंधक परीक्षित जैन श्री रमेश मिरवाल सामुदायिक संगठक हंसराज बारेठ जुगलकिशोर बारेठ द्वारा लोन वितरण किया गया