भारतीय तेली महासभा में लोगो को मिले महत्वपूर्ण दायित्व
भोपाल राधेलाल साहूभारत देश में बहुत ही सक्रियता के साथ तेली बंधुओ की एकता और अखंडता के लिए प्रयासरत (एक समाज एक संगठन) की सोच के लिए कार्य करने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा लगातार अपना संगठन विस्तार और दायित्व वितरण करता रहा है।
विगत वर्ष ही मध्य प्रदेश में सक्रिय जुझारू मेहनती और लगातार दशकों से कर्मठ समाजसेवी, एवं कर्म शील नेता ,मध्य प्रदेश तेली समाज के गौरव तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया जी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया था, उन्होंने लगातार पूरे प्रदेश के हर संभाग और जिले का दौरा करके अपने चयन को सार्थक किया है, संगठन विस्तार के लिए उनको जो जिम्मेदारी दी गई थी , जिसमें उनको ऐतिहासिक सफलता मिली है और सक्रिय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया करके दिखाया है। साथ ही साथ जिन जिलों में दौरा किया है वहा तेली राठौर साहू समाज बंधुओ से संपर्क करके उनकी संयुक्त बैठक करके एवं आयोजन आदि में सहभागिता के माध्यम से वरिष्ठ युवा महिला सभी के सक्रिय सहभागिता के साथ जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन भी लगातार करते रहे है ।
मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय तेली महासभा संगठन के कार्यकताओं की मेहनत और कर्मठता देखकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी ने मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय तेली महासभा में बहुत महत्वपूर्ण पदों पर मध्य प्रदेश में समाजसेवा के अपना धर्म मानने वाले, तेली एकता के लिए अपना तन मन धन और पूर्ण समर्पण के साथ समय देने वाले एवं लगातार देश और प्रदेशों के कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय उपस्थिति प्रदान करने वाले तथा अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के संपर्क में रहने वाले समाजसेवियो को जो बहुत वर्षों से सामाजिक एकता और अखंडता के लिए कार्य कर रहे है उनके समर्पण त्याग लगन और मेहनत को पुरस्कृत करते हुए को नियुक्त किया है सभी ने बहुत ही विनम्रता एवं कृतज्ञता से सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं दल का आभार व्यक्त किया और सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय तेली महासभा में तेली श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू वरिष्ठ सदस्य प्रदेश मार्गदर्शक मंडल, तेली श्रीमती नेहा साहू ( इंदौर) प्रदेश महिला कार्यवाहक अध्यक्ष, तेली श्रीमती शीतल राठौर महिला प्रदेश संयुक्त सचिव, तेली श्री जितेंद्र मंडवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला मीडिया प्रभारी धार ,तेली श्री विनोद कुमार राठौर जिला अध्यक्ष उज्जैन , तेली श्रीमती रामसखी महिला तहसील अध्यक्ष सिरोंज जिला विदिशा, तेली श्रीमती प्रभा राठौर महिला जिला कार्यवाहक अध्यक्ष खरगोन, तेली श्री नीलेश साहू जिला कार्यवाहक अध्यक्ष इंदौर, , तेली श्री आशीष साहू तहसील युवा अध्यक्ष गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर , तेली श्री राहुल साहू तहसील युवा कार्यवाहक अध्यक्ष गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर , तेली श्री छोटेलाल साहू ग्रामीण जिला अध्यक्ष विदिशा के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति की गई है। उन सभी को दायित्व करने की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश एवं जिला एवं संभाग से शुभकामनाएं बधाइयां संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। इस प्रकार सक्रिय सामाजिक जन को महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किए जाते है।
उन सभी की भूमिका को सराहा गया आगामी समय में अखिल भारतीय तेली महासभा के संगठन में सभी अपने सहयोगी साथियों के साथ मेहनत लगन से कार्य करके संगठन एवं समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ एक नई दिशा प्रदान करेंगे। इसी आशा और विश्वास के साथ उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अखिल भारतीय तेली महासभा के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक, पूरे देश में घूम कर और विश्व के 108 देशों में मां नर्मदा मंगल जल कलश यात्रा के माध्यम से अलख जगाने का संकल्प लिए साथ ही पूर्व में हेलीकॉप्टर से माता कर्मा देवी की पूरे प्रदेश में यात्रा निकालने वाले समाजसेवी,समाज गौरव रत्न एवं पूर्व अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश श्री रवीकरण साहू जी एवं अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया और साहू समाज गौरव रत्न सम्मान प्राप्त वरिष्ठ समाज सेवी श्री गुलाब सिंह गोलहनी ने कहा कि आप सभी के जैसे समाजसेवी समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं, और उनके जीवन भर की सक्रिय समाज सेवा का अनुभव का लाभ अखिल भारतीय तेली महासभा एवं साहू तेली समाज को अवश्य प्राप्त होगा और आप सभी योग्य वरिष्ठ एवं सक्रिय युवा समाजसेवी है, जिनका अनुभव विशाल है वो अपनी कार्यक्षमता से समाज को लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश के प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष तेली अमित राठौर ,राष्ट्रीय स्तर की मां कर्मा संदेश पत्रिका के प्रधान संपादक प्रदेश मीडिया अध्यक्ष पत्रकार श्रीराम साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मंगल देव राठौर, प्रदेश मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष मनेश साहू आदि सभी ने शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि आप जैसे समाजसेवी जहां भी रहते हैं वहां आपके मन हृदय और दिल में समाज सेवा का कार्य रहता है और आप लगातार समाज से जुड़े हुए लोग हैं , आप सभी ने समाज के लिए कार्य किया है आपके अनुभव से तेली महासभा को एक नई दिशा प्राप्त होगी । इस अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश के सामाजिक जन के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहू समाज रत्न एवं राष्ट्रीय एवं संगठन के कई पुरस्कार सम्मान प्राप्त किशोर कुमार लहरपुरे भोपाल ,राष्ट्रीय कर्मा सेना संस्थापक शंभू दयाल साहू भोपाल ,गणेश राम साहू बरखेड़ा पठानी भोपाल ,विनोद साहू कटनी,अरुण साहू रीवा ,सतीश साहू गाडरवारा, गुड्डा साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अशोक साहू छिंदवाड़ा प्रदेश अध्यक्ष प्रशासनिक विभाग एवं अन्य समाज सेवी बंधु गण सभी ने शुभकामना एवं मंगलकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित साहू पत्रकार ने कहा कि आप सभी को बधाई शुभकामना एवं संगठन का आभार और धन्यवाद, इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती साहू, कार्यकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रानी साहू ने कहा कि अखिल भारतीय तेली महासभा जैसे देश के सबसे बड़े संगठन में जो आप सभी को दायित्व प्रदान किया गया हैं, उसकी जिम्मेदारी आप सभी तन मन धन और पूर्ण समर्पण से निभाएंगे एवं तेली समाज एकता के लिए हमेशा प्रयास करके तेली एकता के नारे को जन जन तक पहुंचाएंगे एवं समाज का विकास एकता और जागरूकता करके दिखाएंगे। पूरे प्रदेश एवं देश भर से शुभकामना संदेश बधाइयां प्राप्त होंगें