हिंदू – मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी शिद्दत से पाई पंगत प्रसादी
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का प्रतिक हजरत बाबा कायम शाह रहमतुल्ला तआला अलैह का प्रागपुरा में शुक्रवार को नौवां उर्स बड़े धूमधाम व हर्षौउल्लास से आयोजित हुआ। इस मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू – मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी शिद्दत से उर्स में भाग लेकर पंगत प्रसादी ग्रहण की एवं बाबा हजरत कायम शाह के चादर की रस्म अदा कर देश में अमन – चैन व भाईचारा के लिए दुआ की।
मेला कमेटी सदर याशिन शाह ने बताया की कुम्हारों की कॉलोनी स्थित जुम्मेरात की सुबह 04 बजे हजरत को गुस्ल शरीफ एवं सुबह 07 बजे कुरान खानी फातिहा शरीफ व मिलाद का प्रौगाम आयोजित किया गया। उर्स के मौके पर जायरीनों ने मिलकर कुल शरीफ की रस्म अदा की एवं देश में अमन – चैन व भाईचारा के लिए दुआ की। वहीं रात्री में चिड़ावा की पार्टी द्वारा इदरिश कव्वाल की महफिल संजी। इस दौरान इस्लाम शाह, रिजवान कुरेशी, इरफान कुरेशी, इमरान खान, हनिफ बादशाह, अब्दूल रहमान, निजामुद्दीन, शकील शाह, असलम बटीयारा, सलिम शाह, जाकीर ठिकरिया, फतेह खान, संजय मीणा, सुभाष मेहरा, महेश धानका, तशक मीणा, ईश्वर कुमावत, अनिल मेहरा, रोहित मीणा, संजय मीणा, ओमप्रकाश कुमावत आदी मौजूद रहे।