एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया
चौमू (संदीप कुमावत), हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम “अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत आचार्यकूलम स्कूल खेरवाड़ी, सेवापुरा आमेर में जिला प्रमुख जयपुर रमा देवी चोपडा द्वारा पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस कार्यकम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रमा देवी चोपडा ने कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट गाइड रोवर, रेंजर एवं जनता से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम एक पेड़ माँ के को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए वृक्षारोपण लगाने की बात कही ।जिला सचिव चौथमल कुमावत ने कहा कि मां त्याग, स्नेह, वात्सल्य की महिमा होती हैं मां हमारे जीवन को जीवन्त संस्कार देती हैं ।इसलिए हम सब को मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना भी हम सब का दायित्व है। इस कार्यक्रम में मनोज त्रिवेदी – सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग, चौथमल कुमावत – जिला सचिव जयपुर, कन्हैया लाल गुर्जर – जिला मुख्यालय आयुक्त,अनिल कुमार शर्मा – संयुक्त जिला सचिव, केसर कुलदीप, बाबूलाल सामोता, दिनेश – जिला कार्यकारिणी सदस्य, रुपेश मीणा- जिला संगठन आयुक्त, अजय कुमावत – जिला संगठन आयुक्त जयपुर लोकेश सेरावत, कृष्ण मीणा, महेंद्र गोरा, परम वर्मा प्रभारी,स्काउट गाइड के बालक बालिकाएं व रोवर रेंजर, कब मास्टर फ्लोक लीडर आदि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे |