सिद्धू-कान्हू जी के आदर्शो एवं विचारों पर चलने की संकल्प लिया
राँची,(सद्दाम हुसैन), हूल दिवस के शुभ अवसर पर रांची के कचहरी रोड स्थित छोटा नागपुर बिहार क्लब ट्रस्ट सामुदायिक भवन में आम आदमी पार्टी झारखंड के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर के शंकर ठाकुर जी के अध्यक्षता एवं रांची जिला के कार्यकर्ता सुशील क्रांतिकारी जी के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सिद्धू-कान्हू जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उनके आदर्शो एवं विचारों पर चलने की संकल्प लिया गया।इस बैठक में झारखंड के कुल 24 जिलों में से 18 जिलों के दो – दो जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एवं जिलों से आए हुए जिला प्रतिनिधियों द्वारा झारखंड में संगठन विस्तार करने को महत्वपूर्ण समझते हुए राज्य स्तर पर कुल 13 लोगों का चयन किया गया। जिसमें श्री दिनेश यादव जी को प्रदेश संयोजक एवं सुशील क्रांतिकारी जी को प्रदेश प्रवक्ता चुना गया। बाकी 12 लोगों को प्रदेश कमेटी के सदस्य के तौर पर चुना गया। जो इस प्रकार है – अंकित जयसवाल, दिलेश्वर महतो, शंकर ठाकुर, राजीव वर्मा, रणधीर चौरसिया, कौशल किशोर बच्चन, दुर्गा चरण सोरेन, अंजीत उरांव, ज्वाला कोड़ा, मिथिलेश कुमार पासवान एवं महेश यादव सुबेदार एस एन सिंह शामिल हैं।
इस बैठक में आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलों के जन समस्याओं को भी रखा।
विभिन्न जिलों की जनता की मूलभूत सुविधाऐं जैसे शिक्षा स्वास्थ्य और पानी बिजली एवं सड़क के साथ साथ अन्य स्थानीय जनसमस्याएं जैसे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड जैसे जनहित समस्या को अतिशीघ्र हल करने का गुहार केन्द्र और राज्य सरकारों से अनुरोध पत्र देकर करने का निर्णय लिया गया और शीघ्र समाधान नहीं होने पर चरण वद्ध चरणों में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
अंत में आज की अध्यक्षता कर रहे शंकर ठाकुर द्वारा धन्यवाद देते हुए आज की बैठक का समापन किया गया।