बिहार में PM मोदी ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर मोतिहारी में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी इस जनसभा के दौरान सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन योजनाओं के शुरू होने से बिहार में बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. सड़क और रेल संपर्क बेहतर होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
PM Modi in Bihar:रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बिहार को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में रेल कनेक्टिविटी और यातायात क्षमता बढ़ाने के लिए कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की. इन योजनाओं से राज्य के अलग-अलग इलाकों में यातायात की सुविधा बढ़ेगी
- दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रापुर रेल खंड के दोहरीकरण की शुरुआत की गई, जिससे इन रूटों पर ट्रेनों की संख्या और स्पीड दोनों में इजाफा होगा.
- समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सुविधा शुरू होगी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में तेजी और समय की बचत होगी.
- पटना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई, जिससे हाई-स्पीड ट्रेनों का रखरखाव और बेहतर हो सकेगा.
- भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
बिहार में लगातार विकास हो रहा: नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतीहारी दौरे के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत करते हुए इसे बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया. मंच से संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आए हैं. उनके आने से राज्य को नई ऊर्जा और विकास की दिशा मिलती है.” नीतीश कुमार ने बीते वर्षों की तुलना करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कामकाज का रवैया बेहद धीमा था, लेकिन जबसे जेडीयू की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि अब हर क्षेत्र में काम हो रहा है और राज्य प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
PM in Bihar: मोतिहारी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, उमड़ी भीड़, बरसाए गए फूल
मोतिहारी में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी है और चारों तरफ “मोदी-मोदी” के नारे गूंज रहे हैं. लोगों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह मंच बनाए गए हैं, जहां से लोग पीएम मोदी के रोड शो को देख रहे हैं. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सड़क, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
PM Modi In Bihar: मोतिहारी में पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, भेंट में मिली पेंटिंग और तिरंगा
मोतिहारी में भव्य रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर मंच पर पहुंच गए हैं. मंच पर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें एक आकर्षक पेंटिंग और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
Bihar Chunav: PM पहुंचे मोतिहारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहुंच चुके हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं. सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है और चारों ओर ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंज रहे हैं. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री अपना संबोधन शुरू करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार विकास के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का सकारात्मक सोच का नतीजा है कि नवादा जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास कार्य विभाग की 465 योजना की स्वीकृति मिली है. जिसमें सड़क, पुल और पुलिया शामिल है. सांसद ने कहा कि बिजली के क्षेत्रों में भी नवादा में बिजली पावर ग्रिड निर्माण कार्य हो रहा है. उद्योग के लिए 4 एकड़ से ज्यादा जमीन अधिगृहित किया गया है. इस प्रकार नीतीश जी का नाम विकास पुरुष रखा गया है जो लगातार बिहार की प्रगति के लिए चिंतित रहते हैं.