PM मोदी ने किया स्वदेशी 4जी नेटवर्क का आगाज, 97500 साइट्स पर फैसिलिटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का उद्घाटन कर दिया है. यह नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट हुआ है. BSNL की 4G सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब दुनिया टेलीकॉम के क्षेत्र में 2जी और 3जी तकनीक के साथ आगे बढ़ रही थी, तब भारत पीछे रह गया था. उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिखी जाती थीं और हमारा देश इस क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर था.
उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’
बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं.
केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर की और लिखा, ‘भारत को जोड़ने के 25 वर्ष, स्वदेशी ताकत पर आधारित भविष्य. बीएसएनएल अपनी सिल्वर जुबली ‘मेड इन भारत’ 4जी क्रांति के साथ मना रहा है.