8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए, अलीगढ़ IG समेत 17 IPS अफसरों का ट्रांसफर
अलीगढ़ , यूपी में मंगलवार को यूपी के 17 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। अलीगढ़ रेंज के IG का ट्रांसफर किया गया है। शाहजहांपुर, लखनऊ, अलीगढ़, रायबरेली समेत 8 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। शासन ने सभी अफसरों को तत्काल नई जगहों पर जॉइनिंग के आदेश दिए हैं।
2006 बैच के IPS अधिकारी शलभ माथुर का अलीगढ़ रेंज से IG स्थापना डीजीपी हेडक्वार्टर में ट्रांसफर किया है। संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से ADG स्थापना का पद खाली था। माथुर की जगह प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ रेंज भेजा गया। वे अभी तक डीजीपी हेडक्वार्टर में तैनात थे।
2018 बैच के 3 नए IPS अफसरों को पहली बार जिले की कमान मिली है। इनमें IPS कुलदीप बिश्नोई भी शामिल हैं।
तीन IPS अफसर को एक जिले से दूसरे जिले में एसपी बनाकर भेजा गया है। इसमें झांसी के एसपी राजेश एस को शाहजहांपुर, सोनभद्र के एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह को रायबरेली, शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना को सोनभद्र कप्तान बनाकर भेजा गया है।
जबकि पांच अन्य लोगों को जिलों में मौका दिया गया है। इसमें सुधा सिंह को गाजियाबाद पीएसी से झांसी का एसपी बनाया गया है। दीपक भूकर को भी डीसीपी प्रयागराज से उन्नाव में तैनाती दी गई है।
औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम को गाजियाबाद 47वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक बनाया गया। सिद्धार्थ शंकर मीणा को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया। उन्हें डीसीपी बनाया गया है। महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को लखनऊ भेजा गया। उन्हें डीसीपी बनाया है।
अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली एसपी से हटाकर आगरा कमिश्नरेट में उपायुक्त बनाया गया है। एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
अभिजीत आर शंकर लखनऊ कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त थे। उनको एसपी औरैया बनाया गया है। एएसपी ग्रामीण अलीगढ़ पलाश बंसल को महोबा का एसपी बनाया गया है। एएसपी कुशीनगर अभिनव त्यागी को गोरखपुर नगर भेजा गया है।
अलीगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन को अलीगढ़ में ही नई तैनाती मिली है। उन्हें अब प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है।
अब जानिए क्यों हटे रायबरेली के एसपी रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल के खिलाफ तमाम शिकायतें थीं। उनके खिलाफ टैक्सी ऑपरेटर को प्रताड़ित करने के मामले में अदालत के आदेश पर डीजीपी मुख्यालय ने जांच कराई थी। वहीं, हाल ही में दीपू नाम के एक युवक को 8 लाख की लूट के केस में फर्जी तरीके से जेल भेजने का आरोप लगा।
दीपू जब 12 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुआ तो उसने अपनी आपबीती सुनाई। मामला सुर्खियों में आया तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने न सिर्फ रायबरेली पुलिस को घेरा, बल्कि यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई को पहली बार जिले की कमान सौंपी गई है। उन्हें संभल जिले का कप्तान बनाया गया है।
बिश्नोई पिछले 28 महीने से एसपी सिटी गोरखपुर थे। जहां उन्होंने माफिया की 800 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की। मेरठ में तैनाती के समय कुख्यात 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चलवाया और मलबा तक नहीं उठने दिया था।
रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। उनके खिलाफ टैक्सी ऑपरेटर को प्रताड़ित करने के मामले में अदालत के आदेश पर डीजीपी मुख्यालय ने जांच कराई थी। वहीं हाल ही में एक युवक को लूट के झूठे मुकदमे में फंसाने की वजह से रायबरेली पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवाल उठे थे।