Live News

बुलंदशहर में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़,  लूट का माल बरामद

बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। कुडबल बनारस बेब की पटरी के पास विशेष गश्त के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान आलम और इरफान के रूप में हुई। इरफान का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश 7 जुलाई को एक महिला शिक्षक की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बदमाशों से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ा। पुलिस को इन अपराधियों की तलाश थी।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *