google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर महोत्सव में अश्लील नृत्य पर पुलिस सख्त, एएसपी ने थियेटर बंद करवाए

बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में चल रहे महोत्सव में अश्लील नृत्य कार्यक्रमों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम और एसएसपी के निर्देश पर एएसपी आईपीएस ऋजुल ने सभी अवैध थियेटर बंद करवा दिए हैं।

दैनिक भास्कर में बार बालाओं के अश्लील नृत्य की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। नुमाइश के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। शनिवार रात से सभी थियेटर बंद कर दिए गए हैं। एएसपी ऋजुल ने स्वयं मोर्चा संभाला और नुमाइश कोतवाली प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी है।

इस बीच एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। एक पुलिसकर्मी पिछले 8 वर्षों से लगातार नुमाइश में ड्यूटी कर रहा है। यह पुलिसकर्मी ठेकेदारों और थाना प्रभारी के बीच कड़ी का काम करता है। इस पुलिसकर्मी पर अवैध गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है। एसएसपी इस मामले की जांच करवा रहे हैं।

मामले में सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार का विवादास्पद बयान सामने आया है। बुलंदशहर महोत्सव के प्रमुख मंत्री भी रहे संजय कुमार ने कहा कि उन्हें नृत्य कार्यक्रमों में कोई अश्लीलता नहीं दिखी।

एएसपी ऋजुल ने स्पष्ट किया है कि बुलंदशहर महोत्सव एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार के अश्लील नृत्य कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *