बांके बिहारी मंदिर में AK-47 लेकर पहुंचा पुलिसकर्मी, गर्भगृह के बाहर कुर्सियां लगी
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी सरकारी हथियार लेकर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर स्थित जगमोहन में घूमता नजर आ रहा है। पुलिस कर्मी किसी वीआईपी के साथ आया था। जो कंधें पर एके- 47 टांगकर वीआईपी की फोटो खींच रहा था। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं- मंदिर की मर्यादाओं को तार-तार किया जा रहा है।
ये वीडियो गुरुवार दोपहर का है। जोकि मंदिर बंद होने के बाद का बताया जा रहा है। राजभोग आरती के दौरान कोई रसूखदार VIP मंदिर में आए। उन्होंने गर्भ गृह की देहरी का पूजन किया। इस दौरान गर्भ गृह की देहरी के बाहर ही दो कुर्सियां भी लगी दिखाई दीं। यहीं पर पुलिस कर्मी अपनी सरकारी गन के साथ घूमता नजर आया।
जहां एक तरफ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को फोटो खींचना मना है, वहीं मंदिर के जगमोहन में मौजूद यह पुलिस कर्मी कंधे पर एके-47 राइफल टांगे और हाथों में मोबाइल लिए नजर आया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने वहां देहरी पूजन कर रहे VIP अतिथि के फोटो भी लिए। यह पुलिस कर्मी इन्हीं VIP की सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है। जिसका 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।