News

प्रागपुरा निवासी जतिन का सैनिक स्कूल में चयन

Share News
5 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। भारत सरकार के शिक्षा द्वारा जारी किये गये ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 परिणाम में प्रागपुरा कस्बा निवासी जतिन चौधरी पुत्र रमेश जाट ने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। जतिन के चाचा महिपाल चौधरी ने बताया कि जतिन राजश्री इंटरनेशनल स्कूल प्रागपुरा में रहकर तैयारी शुरू कर पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की। जतिन के पिता रमेश कुमार जाट कृषक है व माता एक सामान्य गृहणी है। इस मौके पर विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, वाईस चैयरमेन अशोक सैनी, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, जी.एल. यादव, संदीप चौधरी, मुनेश कुमार, अक्षय यादव, मुकेश खटाना, रमेश काकोडिया, कैलाश स्वामी, कर्मवीर सिंह, रतिराम यादव, मुकेश शर्मा, रामकरण जाट, ओमप्रकाश कुमावत, रमेश चंद, गिरवर यादव, विनोद चौधरी, राजेन्द्र स्वामी, विक्रम चौधरी, रमेश गुर्जर, राजू गिठाला, दिलशाद खान, होशियार मान, अमित देवंदा, राजेन्द्र किना, श्याम सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *