गोरखपुर : विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे से की शादी
गोरखपुर की दो शादीशुदा महिलाएं अपने शराबी पतियों से तंग आकर घर से भाग गईं। दोनों एक साथ देवरिया पहुंचीं। यहां प्रसिद्ध दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गूंजा उर्फ बबलू की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की कहानी एक जैसी थी। वह शराबी पति और घरेलू हिंसा से परेशान थीं।
23 जनवरी को दोपहर में दोनों महिलाएं छोटी काशी के नाम से मशहूर रूद्रपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचीं। यहां गूंजा ने पति की भूमिका निभाते हुए कविता की मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया।
महिलाओं ने बताया कि उनके पति नशे में उन्हें मारते-पीटते थे। इसी दुख ने दोनों को करीब ला दिया और उन्होंने अपने परिवारों को छोड़कर एक नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। अब दोनों गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर पति-पत्नी की तरह रहने की योजना बना रही हैं।