Crime News

प्रयागराज : एयरफोर्स अफसर की हत्या, सुबह खिड़की खटखटाकर जगाया, खोलते ही गोली मारी

Share News

प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर (वर्क) एसएन मिश्रा (50) की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर में सोए हुए थे। तड़के 3 बजे हमलावरों ने खिड़की खटखटाकर अफसर को जगाया। जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली। हमलावरों ने गोली मार दी। आवाज सुनकर दूसरे कमरे से परिजन भागकर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

तुरंत उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर एयरफोर्स और पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पूरी वारदात हाई सिक्योरिटी वाले बम्हरौली इलाके में सेंट्रल एयर कमांड कैंपस के अंदर बनी कॉलोनी में हुई। कैंपस में नार्थ जोन में चीफ इंजीनियर का आवास है। फिलहाल, आसपास का एरिया सील कर दिया है। मीडियाकर्मियों समेत किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल एयर कमांड के नॉर्थ जोन के प्रभारी एसएन मिश्रा बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले थे। 2 साल पहले ही ट्रांसफर होकर प्रयागराज आए थे। यहां पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते थे। उनकी नौकरी के 22 साल पूरे हो चुके थे।

वारदात के वक्त पत्नी प्रीति मिश्रा, बेटा और नौकरानी घर में थीं। बेटा क्लास 10th की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी लखनऊ से MBBS कर रही है।

प्रयागराज DIG अजय पाल शर्मा ने बताया- हमलावर गेट से आते हुए नजर नहीं आए हैं। आशंका है कि बाउंड्री वाल को क्रॉस कर आए और वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि CCTV में कैंपस में कोई बाहरी शख्स अंदर आता नजर नहीं आया है।

DCP अभिषेक भारती ने बताया- फोरेंसिक टीम को कई साक्ष्य मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। हम उसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नजर आया है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

3 एंगल पर पुलिस और एयरफोर्स की जांच

  • चीफ इंजीनियर की किसी से पारिवारिक या निजी रंजिश।
  • एयरफोर्स में करोड़ों के सिविल वर्क होते हैं। किसी ठेकेदार या टेंडर को लेकर कोई ताजा मामला तो नहीं था।
  • चीफ इंजीनियर के मोबाइल की जांच कर रही है। साथ ही, ऑफिस स्टाफ को लेकर भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *