Religion

29 मार्च को शनि करेंगे मीन राशि में प्रवेश, जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत और किन पर लगेगी साढ़ेसाती

Share News

अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का दिन बेहद खास है. धार्मिक दृष्टि से 29 मार्च का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है और शनि अपनी राशि परिवर्तन भी करने जा रहे हैं. शनि देव एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं. शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान है और आज शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशियों प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव राशिफल के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. शनि के गोचर से कुछ राशि के लोग अच्छे दिन की शुरुआत करेंगे, तो कुछ राशि के लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी, तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं सभी 12 राशियों पर शनि गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

किन राशियों पर लगेगा साढ़ेसाती

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज 29 मार्च है और आज के दिन ढाई वर्षो  शनि देव अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव राशि चक्र पर सकारात्मक और नकारात्मक देखने को मिलेगा. कुछ राशियों के लिए शनि गया गोचर अशुभ रहेगा, जिसमें मेष, कुंभ और मीन राशि के जातक को साढ़ेसाती का सामना भी करना पड़ेगा. इसके अलावा, मेष राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण की शुरुआत भी होने वाली है, तो दूसरी तरफ कुंभ सिंह और मीन राशि के जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, सिंह और धनु राशि के जातक पर शनि की ढैया के प्रभाव की भी शुरुआत होने वाली है.

इन राशियों को मिलेगी साढ़ेसाती से छुटकारा

तो दूसरी तरफ शनि के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि के जातक को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा. कर्क तथा वृश्चिक राशि को ढैया का प्रभाव भी दूर होगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी, रुका हुआ काम भी पूरा होगा. इसके साथ ही वृषभ, मिथुन और तुला राशि के लिए शनि का राशि परिवर्तन बेहद शुभ साबित होगा. करियर में सफलता मिलेगी घर में खुशियों का आगमन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *