प्रयागराज : रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया।
रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’
धूमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने एप्लिकेशन दी। जिसमें लिखा- इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर समाज में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया- BNS की धारा 353 के तहत अबान और उसके साथी हमजा समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज की गई है।
ये धारा सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान से संबंधित है। यह धारा उन लोगों के लिए है, जो जानबूझकर झूठी अफवाहें, बयान या भड़काऊ सामग्री फैलाते हैं, जिससे सार्वजनिक शांति या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि अतीक-अशरफ के मारे जाने के बाद भी अतीक का सबसे छोटा बेटा अबान दहशत फैलाने से पीछे नहीं है। एक यूजर ने लिखा- रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई…। एक अन्य ने लिखा- योगी जी को पता चला तो ऐसा फाड़ेंगे कि टुकड़े भी नहीं मिलेंगे। अबान अतीक अहमद का 5वां और सबसे छोटा बेटा है। उससे बड़ा चौथे नंबर का बेटा अहजम है। दो भाई उमर और अली जेल में हैं। तीसरे भाई असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अबान और अहजम दोनों नाबालिग थे।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अबान और अहजम को चकिया में लावारिस हालत में घूमते मिलने का दावा करते हुए पुलिस ने राजरूपपुर बालगृह में भेजा था। दोनों वहां 221 दिन तक रहे। 4 अक्टूबर, 2023 को अहजम बालिग हो गया। 9 अक्टूबर, 2023 को बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों भाइयों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के हवाले किया गया।
इसके बाद दोनों भाई सीधे पिता और चाचा की कब्र पर गए थे। फिर दोनों शहर में नहीं देखे गए। तबसे कल (26 नवंबर) अबान का वीडियो सामने आया था। रिहा होने के बाद से दोनों हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। दोनों को पुलिस सुरक्षा भी मिली है। अबान के शादी समारोह वाले वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए। सुरक्षा में होने के बावजूद वह कैसे लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमते दिखाई दे रहा? सोशल मीडिया पर धमकी भरे डायलॉग वाली रील किसने और किस मकसद के साथ बनाई? इसकी पुलिस जांच कर रही है।

