Crime News

प्रयागराज : 7 घरों से 1 करोड़ की चोरी, CCTV में चेहरा ढंककर घुसते दिखे 5 चोर

Share News

प्रयागराज का हाई-क्लास अपार्टमेंट। सुरक्षा से बेफिक्र लोग शादी-पार्टी में चले गए। किसी तरह यह बात बदमाशों को पता चल गई। उन्होंने रेकी की। फिर सोमवार (2 दिसंबर) को 5 बदमाशों ने अपार्टमेंट के पीछे की दीवार काटी और चेहरा ढंक कर अंदर घुस गए। इसके बाद 7 फ्लैटों के ताले तोड़कर करीब 1 करोड़ की चोरी कर ली। लूटे गए सामान में कैश और ज्वेलरी शामिल है।

लेकिन, बदमाशों की यह हरकत अपार्टमेंट में लगे CCTV में कैद हो गई। मंगलवार को जब घर के मालिक शादी से लौटे तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। हाई-क्लास अपार्टमेंट में चोरी की बात पता चलते ही पुलिस की दो टीमें, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के 7 बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है।

इस चोरी के सामने आए CCTV में दिख रहा है कि चेहरा ढंके 5 बदमाश झुक-झुक कर दबे पांव अंदर घुस रहे हैं। इस दौरान वे CCTV से बचने की कोशिश भी कर रहे हैं। मामला यमुनापार के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

धनुआ मामा भांजा स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के टावर- 2 और 3 में कुल 120 फ्लैट हैं। इनमें से 7 फ्लैटों में सोमवार रात चोरी हुई। टावर- 3 के फ्लैट नंबर- 2B में रहने वाले अभिषेक केसरवानी प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। सोमवार रात वह पत्नी और मां के साथ कौशांबी निमंत्रण में गए थे। मंगलवार सुबह लौटे, तो फ्लैट का ताला टूटा मिला। अगल-बगल के भी तीन फ्लैटों के ताले टूटे पड़े थे। इन फ्लैटों में भी चोरी हुई है। हालांकि अभी तक अन्य फ्लैट के मालिक नहीं लौटे हैं। इसी प्रकार टावर-2 में रहने वाले पुष्पराज केसरवानी के फ्लैट का भी ताला टूटा मिला। उनके अगल बगल के दो फ्लैटों के ताले टूटे हैं, लेकिन अभी परिवार लौटे नहीं हैं।

नैनी इलाके में जिस अपार्टमेंट में चोरी हुई है, वह काफी हाई-क्लास और हाईटेक है। रुद्रा अपार्टमेंट में कुल 120 फ्लैट हैं। सुरक्षा के काफी इंतजाम हैं। 4-4 सिक्योरिटी गार्ड शिफ्टों में रहते हैं। सभी जगह CCTV लगे हैं। बदमाश पीछे के रास्ते से बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद सीढ़ियों के रास्ते फ्लैट्स तक पहुंचे।

नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि जिन फ्लैटों में चोरी हुई, उनके परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। हो सकता है कि ​अपार्टमेंट में काम करने वाले किसी शख्स ने मुखबिरी की। कई पीड़ित परिवारों ने शिकायत दी है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *