प्रेमानंद महाराज ने फिर शुरू की रात्रि यात्रा, विरोध के चलते करना पड़ा था बंद
मथुरा. मथुरा के वृंदावन धाम में 10 दिन बाद संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा फिर से शुरू हो गई है. पहले, NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने इस यात्रा का विरोध किया था, जिसके कारण संत महाराज ने इसे बंद कर दिया था. संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि वे ब्रजवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं देना चाहते.
यात्रा बंद होने से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं में निराशा फैल गई थी. धीरेन्द्र शास्त्री और अनिरुद्धचार्य ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया. ब्रजवासियों ने स्पष्ट किया कि वे यात्रा का विरोध नहीं कर रहे थे, बल्कि देर रात आतिशबाजी का विरोध कर रहे थे. इसके बाद, NRI सोसायटी के लोगों ने महाराज से मुलाकात कर यात्रा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया और बताया कि यात्रा न होने से देशभर के भक्त और ब्रजवासी मायूस हैं
संत प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को आश्वासन दिया कि यात्रा फिर से शुरू होगी. सोमवार रात, यात्रा NRI ग्रीन कॉलोनी से शुरू होकर केलिकुंज आश्रम पहुंची. इस दौरान प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर हजारों भक्त उत्साहित नजर आए. भक्तों ने बताया कि संत प्रेमानंद महाराज की यात्रा उन्हें आनंदित और ऊर्जा देने वाली है, जो राधा नाम का स्मरण कराने के साथ ही उसकी महत्ता को जागृत करती है. बता दें कि NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने डीएम से मिलकर रात्रि यात्रा को बंद करवाने की मांग की थी. जिसे देखते हुए प्रेमानंद महाराज ने रात्रि यात्रा यह कहते हुए बंद कर दी थी कि किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए. यात्रा बंद होने की वजह से भक्तों में निराशा थी. जिसके बाद NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने महाराज जी से मुलाक़ात कर यात्रा शुरू करने की मांग की और कहा कि यात्रा का विरोध नहीं था. इस दौरान आतिशबाजी का विरोध कर रहे थे.