नोटों से भरी अटैची के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष
देहरादून : नए साल के पहले ही दिन उत्तराखंड सचिवालय में कुछ ऐसा हुआ कि सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार अचानक नोटों की गड्डियों से भरी अटैची और बैग लेकर सचिवालय गेट पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. बॉबी पंवार के इस कदम से सचिवालय की सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड पर हैं. जब बॉबी पंवार और उनके साथियों को सचिवालय में प्रवेश नहीं मिला तो उन्होंने गेट पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आसपास के पुलिस बल को बुला लिया गया. इस दौरान बॉबी पंवार ने गंभीर आरोप लगाया कि सचिवालय में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जो अधिकारियों के लिए फायदेमंद हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि बॉबी पंवार ने गेट पर पहुंचते ही नोटों से भरी अटैची और दो बड़े बैग बाहर निकाल दिए. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. उन्होंने सचिवालय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है, जो ‘सेटिंग’ में माहिर हैं.
क्या है विवाद की वजह ?
गौरतलब है कि पिछले दिनों बॉबी पंवार पर सचिवालय में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और आम लोगों का प्रवेश लगभग नामुमकिन कर दिया गया. इसी के खिलाफ बॉबी पंवार ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद विरोध खत्म
हालांकि, देर शाम तक मामले ने नया मोड़ ले लिया. बॉबी पंवार और उनकी टीम ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. उन्होंने सचिवालय में प्रवेश रोकने की शिकायत दर्ज कराई. मुख्य सचिव ने उनकी बात सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद बॉबी पंवार ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.
बॉबी पंवार के इस विरोध प्रदर्शन ने सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि मुख्य सचिव ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन किस तरह की व्यवस्था करता है.