Dailynews

UP News: पूर्व MLC की 1 हजार करोड़ रुपए की तीन चीनी मिल जब्त

Share News
5 / 100

लखनऊ. बसपा सरकार के दौरान हुए चीनी मिल बिक्री घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व एमएलसी मोहम्मद इक़बाल की 1 हज़ार करोड़ रुपए की तीन चीनी मीलों को जब्त कर लिया. ईडी ने पूर्व एमएलसी के देवरिया जिले की बेतालपुर और भटनी, और जौनपुर जिले की शाहगंज चीनी मिल को जब्त किया है. इन चीनी मिलों को मोहम्मद इक़बाल और उनके करीबियों ने मैलो इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, डायनेमिक शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड और हनीवेल शुगर्स नामक शेल कंपनियों के जरिए औने-पौने दामों पर खरीदा था.

ईडी की जांच में पता चला कि इन मिलों का बाजार मूल्य कई गुना ज्यादा था. इन्हें खरीदने के लिए वीके हेल्थ सॉल्यूशन्स से असुरक्षित लेनदेन भी दिखाया गया था. बसपा सरकार के दौरान बेची गई 21 सरकारी चीनी मिलों में से 7 को तत्कालीन बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल की कंपनियों ने खरीदा था. इकबाल पर सहारनपुर में अवैध खनन के मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल मोहम्मद इकबाल दुबई में पनाह लिए हुए हैं. ईडी सहारनपुर में इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को भी जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है.

गौरतलब है कि 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य चीनी निगम लिमिटेड ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. FIR के 6 महीने बाद सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई जांच में पूरी हेराफेरी का खुलासा हुआ जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. जिसके बाद यह अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की है.

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *