बेजुबान पशु – पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के भगतपुरा ग्राम स्थित साबी नदी क्षेत्र के विरान जंगल के खेत खलिहान में पशु – पक्षियों के लिए युवाओं द्वारा पानी की व्यवस्था की जा रही है। समाज सेवी दिनेश खोला ने बताया की गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के साथ ही अन्य जीव जन्तु पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है। वहीं गौवंश भी खेत खलिहान में अपना पेट भरने के लिए घूमती है लेकिन वहां घास फूस खाने के सिवा उनके पास जल की कोई व्यवस्था नहीं होती है। ऐसे में परिवारजनों के साथ ही मिलकर खेतों में विभिन्न जगह परिन्डे लगाए व खेतों में खाली पड़े सीमेन्ट के होद की साफ सफाई कर उनमें जीव जन्तुओं व गौमाता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की।