पंजाब : मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, इसमें जिम-PG था, 15 के दबे होने की आशंका, NDRF पहुंची
पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। NDRF की टीम भी पहुंच गई है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।
घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 4 मंजिला थी। इसमें 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।
जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जो मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी है, वह करीब 10 साल पुरानी थी। उधर, मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे हैं।
वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी पुलिस की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। NDRF की टीम को भी बुला लिया गया है। मोहाली के SSP दीपक पारिख ने कहा कि अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। अभी मलबे से कोई भी घायल नहीं निकला है। हालांकि मलबे में अगर कोई दबा हो तो उसकी तेजी से तलाश की जा रही है।
NDRF के अधिकारी ने कहा कि उन्हें 4 से 5 लोगों के दबे होने की सूचना दी गई है। इसके बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पिंजौर के अलावा एक टीम लुधियाना के लाडोवाल से भी बुलाई गई है।