श्री श्री 108 श्री एकादशी व्रत उद्यपन सह भागवत ज्ञान यज्ञ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली
हजारीबाग (दीपक कुमार). जयनगर प्रखंड के ग्राम पंडियाडीह में श्री श्री 108 श्री एकादशी व्रत उद्यपन सह भागवत ज्ञान यज्ञ भव्य कलश शोभायात्रा साथ प्रारंभ हो गया। यज्ञ का आयोजन सरस्वती देवी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी शामिल हुए। साथ ही क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुषो ने भी कलश यात्रा में भाग लिया। जानकारी के अनुसार इस सात दिवसीय कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर जल यात्रा के लिए मौजूद थी।
कलश यात्रा में शामिल विधायक अमित कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि यज्ञ कार्यक्रम से माहौल में सकारात्मक ऊर्जा आती है। लोगों के मन के विचारधारा को बदलती है और हमारा ध्यान भी पूजा पाठ के कार्यक्रम की ओर आकर्षित होता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ लोगों को तामसी भोजन से दूर रखती है। इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज में परिवर्तन आता है और लोगों का विचार शुद्ध रहता है।