पुष्कर विश्वकर्मा मन्दिर अध्यक्ष पद चुनाव हुए सम्पन्न
भीलवाड़ा राजस्थान जांगड़ा लोहार महासभा पुष्कर विश्वकर्मा मन्दिर अध्यक्ष पद चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सम्पत लाल लोहार जूणी खेड़ा 321 वोट से जीत हासिल की मुख्य निर्वाचन आयोग कमेटी द्वारा बताया गया कि बहुत शांति पूर्ण चुनाव हुए
भीलवाड़ा चितौड़गढ़ कोटा अजमेर राजसमन्द उदयपुर सहित कई जिलों से समाज के लोग वोट डालने आए व जगदीश लोहार बोरखेड़ा सुरेश लोहार बोरखेड़ा का कहना है कि इतिहास में पहली बार ऐसा चुनाव हुए जिनसे पूरी समाज में खुशी का माहौल बना रतन लाल लोहार सरेड़ी सुरेश लोहार सरेडी द्वारा बताया कि रात 11 बजे तक मतदान हुआ