Entertainment

 Pushpa 2 का डंका, 25वें दिन नोटों की हुई झमाझम बारिश

Share News
5 / 100

दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ वाइल्ड फायर बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी झुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के चौथे हफ्ते भी फिल्म झामफाड़ कमाई कर रही है. साल के आखिरी रविवार को अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने जबरदस्त बिजनेस किया है. देशभर में फिल्म का कलेक्शन 1150 करोड़ के पार जा चुकी है. जानिए ‘पुष्पा 2’ ने देशभर में अब तक कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. चौथे वीकेंड फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. बीते शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ ने 8.75 करोड़ की कमाई की. फिर शनिवार को 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 25वें दिन यानी साल के आखिरी रविवार को ‘पुष्पा 2’ ने 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में फिल्म की टोटल कमाई 1157.35 करोड़ रुपये हो चुकी है.

भारत में पुष्पा 2 का कलेक्शन
-पहला हफ्ता: 725.8 करोड़
-दूसरा हफ्ता : 264.8 करोड़
-तीसरा हफ्ता: 129.5 करोड़
-23वां दिन: 8.75 करोड़
-24वां दिन: 12.5 करोड़
-25वां दिन: 16 करोड़
-टोटल: 1,157.35 करोड़

ओवरसीज मार्केट में भी ‘पुष्पा 2’ का एकतरफा डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलान के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. मूवी का टोटल कलेक्शन 1709.63 करोड़ रुपये हो चुका है. ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म बन चुकी है. इसके साथ ही यह साल 2024 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई है.

गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल लीड रोल में हैं. जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे सितारों ने भी अहम किरदारों को निभाया है. ‘पुष्पा 2’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *