राधिका यादव मर्डर केस: दोस्तों के बयान से मामला उलझा!
दिल्ली, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। राधिका के पिता दीपक यादव, जो खुद इस हत्या के आरोपी हैं, ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उन्होंने ही अपनी बेटी की जान ली। उनका दावा है कि राधिका टेनिस एकेडमी बंद नहीं कर रही थी, जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। राधिका के दोस्तों के बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं और यही मामले में नया मोड़ ला रहे हैं। दोस्तों का कहना है कि यह पूरी तरह प्लान की गई हत्या थी।
अब आईफोन खोलेगा राज
राधिका का आईफोन अब इस केस की सबसे अहम कड़ी बन चुका है। गुरुग्राम पुलिस ने उसका फोन हरियाणा सरकार के DITECH (डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी एंड कम्युनिकेशन) को सौंप दिया है, ताकि फोन को अनलॉक कर उसमें मौजूद डिलीट किया गया डेटा रिकवर किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि फोन का पासवर्ड किसी को नहीं पता, यहां तक कि परिवार वालों को भी नहीं। हत्या से कुछ दिन पहले राधिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे। एक नया इंस्टाग्राम प्रोफाइल, जो उसकी एक दोस्त के जरिए सामने आया है, पुलिस उसी जांच कर रही है।
DITECH की मदद से ये जानने की कोशिश होगी कि राधिका ने हाल के दिनों में किस-किस से बातचीत की थी, उसने सोशल मीडिया पर कितने और कौन-कौन से अकाउंट बनाए थे, क्या किसी डर या धमकी की वजह से उसने प्रोफाइल डिलीट किए थे।
वहीं राधिका की एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया है यह हत्या अचानक नहीं हुई, बल्कि पहले से पूरी तरह प्लान की गई थी। अब पुलिस इस दोस्त के भी बयान ले सकती है।
सच सामने आना अभी बाकी
इस वक्त हत्या की असली वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां पिता खुद पर इल्जाम ले रहे हैं, वहीं राधिका के करीबी कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। अब सभी की नजरें उसके आईफोन से मिलने वाले डेटा पर हैं, जो शायद इस मर्डर मिस्ट्री की असल सच्चाई सामने ला सके।