राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, 5 मिनट बाद जमानत
लखनऊ, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया। इसके 5 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल को जमानत दी। राहुल के वकील ने जमानत याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। राहुल कोर्ट के अंदर करीब 30 मिनट तक रहे।
राहुल दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट आने के बाद सीधे एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया था। पिछली 5 सुनवाई के दौरान राहुल हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था। जमानत मिलने के बाद राहुल कोर्ट से सीधे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट से राहुल की पेशी पर छूट की मांग की थी। मगर कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट गेट पर गाड़ियों का काफिला पहुंचते ही पुलिस ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा की कार रुकवा दी। पुलिस से नोकझोंक के बाद दोनों लोग पैदल चलकर अंदर गए।
कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की गाड़ी को कोर्ट गेट पर रोक लिया गया। इस पर पुलिस से नोकझोंक हो गई। प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा ‘मोना’ पैदल ही कोर्ट रूम की तरफ गए हैं।
पुलिस ने कोर्ट में तारीख पर पहुंचे राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए घेरा तैयार किया है। एंट्री के लिए बनाए रास्ते पर पुलिस के सिपाही रस्सी लेकर खड़े हैं, जिससे कोई आगे न आने पाए।