google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर छापा

दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर NIA ने छापा मारा। सोमवार सुबह ATS को साथ लेकर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम लखनऊ पहुंचीं। लखनऊ पुलिस ने डॉ. शाहीन के मोहल्ले में पहरा डाल दिया। अंदर काफी देर तक NIA ने शाहीन के पिता और बड़े भाई से पूछताछ की।

डॉ. शाहीन का घर लखनऊ में लालबाग के खंदारी बाजार में है। यहां उसके पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब रहते हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS ने 11 नवंबर को छापा मारा। इसके बाद से शाहीन के पिता ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। सोमवार को भी पूछताछ के बाद टीम के निकलते ही भाई शोएब ने दरवाजा बंद कर लिया।

डॉ. शाहीन के घर जांच के दौरान बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। उधर लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो गया। NIA की टीम अंदर गई उसके पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब से काफी देर तक पूछताछ की। बताया जा रहा था कि NIA की टीम अपने साथ डॉ. शाहीन को भी लेकर लखनऊ आई थी, लेकिन ऐसा नहीं है। टीम ने लंबी पूछताछ के बाद 11:42 बजे घर से बाहर निकली।

बीते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की टीम ने डॉक्टर परवेज अंसारी और उनकी बहन डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। लालबाग और मड़ियांव आईआईएम रोड स्थित मकानों को खंगालते हुए टीमों ने दस्तावेज और अन्य संदिग्ध पहलुओं की गहन जांच की थी। डॉ. शाहीन शाहिद को 9 नवंबर को फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की करीबी बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उसकी कार से एके-47, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए जाने का दावा किया गया है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

एटीएस टीम के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस 11 नवंबर को शाहीन के लखनऊ स्थित लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में बने घर पर पहुंची थी। उस वक्त घर में शाहीन के पिता सईद अंसारी मौजूद थे। संयुक्त टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने भी जांच में सहयोग किया।इससे पहले जांच एजेंसियों ने मड़ियांव थाना क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर पर करीब 3 घंटे तक छानबीन की। टीम के पहुंचने पर घर में ताला लगा मिला, जिसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। वहां से भी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की शुरुआती पड़ताल के बाद अब मामला NIA के पास है। एजेंसी दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तार, हथियारों की बरामदगी और आरोपियों के नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि लखनऊ से लेकर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां कैसे जुड़ी हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *