Dailynews

रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की शिष्टाचार मुलाक़ात

चौमूँ। (संदीप कुमावत), विधानसभा क्षेत्र चौमूं से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा नें जयपुर स्थित निवास पर माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने भजनलाल शर्मा जी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छूएगा तथा प्रदेश का हर नागरिक खुशहाल और समृद्ध होगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र और उनकी गारंटियों पर जनता ने विश्वास जताया है। निश्चित तौर पर आपके सक्षम नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करेगी और विगत 5 वर्षों से विकास में पिछड़ा हमारा प्रदेश एक बार पुनः विकास की पटरी पर तीव्र गति से दौड़ेगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *