News

राँची : 12 दिवसीय स्नेहिल सह महाशिवरात्रि द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का हुआ उदघाटन

Share News

राँची,(सद्दाम हुसैन), प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय नवा टोली केला बगान ब।डू पिठौरिया में भव्य महाशिवरात्रि द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भारतीय जनता पार्टी झारखंड के कार्यसमिति सदस्य मुनचन राय ने किया।

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय कांके पिठौरिया कि संचालिका बी के राजमती,भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, संपति देवी,आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था कि संचालिका बी के राजमती ने कहा कि लोगों को अपने आप को भी समय देने की जरूरत है ताकि लोग तनाव ग्रस्त हो इसके लिए इस मेले में वे आ सकते है,12 ज्योति लिंग का दर्शन कर सकते है अपनी और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर सकते है।वर्तमान समय में लोगों का जीवन काफी तनाव ग्रहत हो गया है लोग अपने साथ साथ अपनो को भी समय नहीं दे पा रहे है। ऐसी परिस्थिति में तनाव मुक्त होने के लिए लोगों को ईश्वर की आराधना के लिए दूरदराज ना जाना पड़े बल्कि इस मेले में आकर 12 ज्योतिलिंगम का दर्शन कर सकें,अपनी मन की बात को ईश्वर के साथ साझा कर सकें।
12 दिवसीय मेला में काफी शिव भक्त शिव की अर।धाना कर सकेंगे।
मौके पर संस्था कविता सेन, लीला देवी , ऊर्मिला देवी, यशवंत कुमार आदि कई लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *