Business

हीरो बाइक्स की बिक्री में जनवरी 2025 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Share News
5 / 100

दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2025 में शानदार बिक्री प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस महीने कुल 4 लाख 42 हजार 873 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 2.14 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की बिक्री में घरेलू बाजार में 40 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने विदेशों में भी अपनी पकड़ मजबूत की है, और एक्सपोर्ट्स में 140 फीसदी की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के नए मॉडल्स का असर
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए टू-व्हीलर्स की लिस्ट में Xtreme 250R, XPulse 210, Destini 125, और Xoom 125 जैसे मॉडल्स शामिल किए हैं। इन नए लॉन्चों ने कंपनी की बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  

बिक्री का डिटेल
जनवरी 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 4 लाख 12 हजार 378 यूनिट्स बेचीं, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 40.19 फीसदी ज्यादा है। वहीं, कंपनी ने 30 हजार 495 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया, जो 140.80 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है।  

मोटरसाइकिल की प्रमुख हिस्सेदारी
कंपनी की कुल बिक्री का 90.39 फीसदी हिस्सा मोटरसाइकिलों का है। जनवरी 2025 में मोटरसाइकिलों की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन स्कूटर्स की बिक्री में 34.99 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *