यूपी रोडवेज में निकली 5000 महिला कंडक्टर की भर्ती
UP Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 5000 महिला कंडक्टर की भर्ती होगी. निगम में यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी. इस भर्ती में खास बात यह भी है कि महिलाओं की नियुक्ति उनके ही जिले में होगी. इससे उन्हें घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने परिवार के साथ रहकर नौकरी कर सकेंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, महिला कंडक्टर की भर्ती के लिए 8 अप्रैल से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेलों का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है. परिवहन मंत्री ने बताया है कि रोजगार मेले किन-किन स्थानों पर और किन तिथियों में आयोजित किए जाएंगे. रोजगार मेला स्थल पर ही शुरुआती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का भी विकल्प है. आवेदन यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट upsrtc.com पर जाकर किया जा सकता है.
08 अप्रैल 2025: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
11 अप्रैल 2025: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
15 अप्रैल 2025: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज
17 अप्रैल 2025 : नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
कंडक्टर पद पर चयनित होने वाली महिलाओं की ट्रेनिंग का खर्च सरकार उठाएगी. यह ट्रेनिंग यूपी कौशल विकास मिशन के तहत होगी. ट्रेनिंग के सभी खर्च उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उठाए जाएंगे.