यूपी में 7 साल बाद 7666 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 7666 एलटी ग्रेड शिक्षकों भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें राजकीय विद्यालयों में पुरुष शिक्षकों की 4860 और महिलाओं की 2525 वैकेंसी है. इसके अलावा, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 वैकेंसी है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 28 अगस्त तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.up.nic.in पर होगा. उत्तर प्रदेश में करीब सात साल बाद एलटी ग्रेड शिक्षकों (सहायक अध्यापक और टीजीटी कैटेगरी) की भर्ती आई है. इससे पहले साल 2018 में 10768 पदों पर भर्ती निकली थी. तब चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ था. इस बार आयोग ने चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर करने का निर्णय लिया है.
कई विषयों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक) सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 में संशोधन किया था. इस बदलाव के तहत कुछ विषयों में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है. जिसमें कंप्यूटर विषय शामिल है. कंप्यूटर विषय के लिए एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है. इससे पहले साल 2018 में निकली एलटी ग्रेड भर्ती में कंप्यूटर साइंस के लिए भी बीएड अनिवार्य था. लेकिन तकनीकी विषय होने के चलते अधिकांश आवेदकों के पास बीएड की डिग्री नहीं थी. इसके चलते 1673 रिक्त पदों में से 1637 पद खाली रह गए थे.
संशोधित नियमावली के तहत एलटी कला में बीएफए के लिए भी बीएड अनिवार्य नहीं है. मतलब अगर आपने बीएफए किया है तो बीएड की जरूरत नहीं है. हालांकि बीएड डिग्री वालों को वरीयता मिलेगी. लेकिन बिना बीएड वाले भी एलटी ग्रेड टीचर बन सकते हैं.
उत्तर मध्यमा वाले हिंदी में कर सकेंगे आवेदन
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के संशोधित नियम के तहत अब उत्तर मध्यमा करने वाले अभ्यर्थी हिंदी विषय के सहायक अध्यापक बन सकेंगे. पहले एलटी हिंदी के लिए स्नातक में हिंदी एक विषय के साथ इंटरमीडिएट में संस्कृत एक विषय और बीएड की अनिवार्यता थी.