बरकट्ठा कार्यालय में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक
बरकट्ठा | भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की एक समीक्षा सह रायशुमारी बैठक माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी के आवासीय कार्यालय में मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछले पांच वर्षों के दौरान पार्टी के प्रति विधायक अमित कुमार यादव जी के योगदान की सराहना की गई। साथ ही इनके द्वारा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में की गई विकास कार्यो की प्रसंशा हुई। सभी उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अपनी आस्था विधायक अमित कुमार यादव जी में व्यक्त की व उन्हें भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया। ताकि आगामी विधानसभा में पुनः वे भाजपा उम्मीदवार बन सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि आप सब अभिभावकों व देवतुल्य कार्यकर्ताओ की आग्रह पर बहुत जल्द भाजपा में शामिल होऊंगा साथ ही आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आप कार्यकर्ता ही नेतृत्व को मजबूत बनाते है। आपके कारण ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में सांसद अन्नपूर्णा देवी को एक लाख 57 हजार मत प्राप्त हुआ। बरकट्ठा विधानसभा अपने आप में रिकॉर्ड मत देकर सांसद महोदय को दूसरी बार सांसद बनने का गौरव दिया। आज केंद्रीय नेतृत्व ने कोडरमा सांसद को कैबिनेट मंत्री बनाया है। मुझे बरकट्ठा के भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है। हमने कार्यकर्ताओ के कहने पर ही निर्दलीय चुनाव लड़ा था और अब पुनः भाजपा में शामिल भी आपके निर्देश पर ही होऊंगा। विधायक अमित कुमार यादव जी ने स्पष्ट कहा कि वह जल्द भाजपा में विधिवत शामिल होकर घर वापसी करेंगे।
बैठक को वरिष्ठ भाजपाई समन ठाकुर, देवेन्द्र पांडेय, अर्जुन नायक, रीतलाल प्रसाद, अनिल आजाद, पूर्व मुखिया रामचंद्र चंद्रवंशी, परमेश्वर साव, केदार साव, रघुबीर प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, छोटेलाल मेहता, पंसस प्रीति गुप्ता, बीरेंद्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, टुकलाल नायक, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, रघुवीर महतो बीरू मेहता, सुरेंद्र साव, बिंदु सोनी, रीतलाल प्रसाद, विजय यादव, जीवन यादव, शिवशंकर यादव समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।